
वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: वन्यजीव मृत्यु और अवैध लकड़ी परिवहन के तीन मामलों में वाहन ज़ब्त, प्रकरण दर्ज
शहडोल।06 दिसंबर 2025 की सुबह लगभग 10:17 बजे वन परिक्षेत्र बुढ़ार के स्टाफ को सूचना मिली कि खैरहा माइन्स कैंपस के अंदर एक बोलेरो वाहन की टक्कर से काले मुंह वाले लंगूर की मृत्यु हो गई है। वन अमला मौके पर पहुँचा, जहाँ एक मृत लंगूर सड़क किनारे पाया गया।उसके






















